Saturday 21 May 2022

बाल-साहित्य का वार्षिक आकलन

बाल-साहित्य का वार्षिक आकलन

हिन्दी बाल-साहित्य के प्रवृत्तिमूलक इतिहास लेखन हेतु विचार-विमर्श


दिनांक 18 मई, 2022 को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में पारित अनुशंसाओं के क्रम संख्या तीन (बाल साहित्य का वार्षिक आकलन) तथा क्रम संख्या चार (बाल साहित्य का तथ्यात्मक इतिहास लेखन) के उद्देश्य से आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आमंत्रित रचनाकारों ने आफलाइन और आनलाइन शामिल होकर प्रतिभाग किया। बैठक में बाल-साहित्य के वार्षिक आकलन पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि एक समिति इस कार्य को कार्यान्वित करे। डॉ. जाकिर अली रजनीश इसके लिए उपयुक्त ब्लॉग बनाएँगे।


समिति के सदस्य:

1. डॉ. जाकिर अली रजनीश
2. राजकुमार जैन राजन
3. रजनीकांत शुक्ल
4. डॉ. नागेश पांडेय संजय
5. मो अरशद खान
6. राजेश उत्साही
7. गोविंद शर्मा
9. मनोहर चमोली मनु
10. नरेंद्र सिंह नीहार

नोट:-


यह ब्लॉग इसलिए बनाया गया है ताकि इन बिन्दुओं पर खुलकर चर्चा हो सके और उस चर्चा को सहेजा भी जा सके। यदि आप इस कार्यक्रम से सम्बद्ध हैं, तो कमेंट बॉक्स में अपना ईमेल आईडी दर्ज करने का कष्ट करें, जिससे ब्लॉग में लिखने के लिए आपको आमंत्रित किया जा सके। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका ईमेल आईडी जीमेल का होना चाहिए। अगर आपके पास जीमेल की आईडी नहीं है, तो पहले उसे बना लें। तभी आप इस ब्लॉग से लेखक के रूप में जुड़ पाएंगे और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु अपना समुचित योगदान दे सकेंगे।